Asim Riaz Biography in Hindi. असीम रियाज़ का जीवन परिचय | असीम , रहने का तरीका, प्रेमिका, उम्र, ऊंचाई, जाति, परिवार, धर्म, पसन्द, माता- पिता परिचय, आदि जानकारी
असीम रियाज़ का जन्म 23 नवंबर 1983 को जम्मू एंव कश्मीर में हुआ था , असीम मुस्लिम फैमिली से है,उनके पिता का नाम रियाज़ अहमद माँ का नाम ज्ञात नहीं और उनके भाई का नाम उमर रियाज है ,अभी तक उनकी माँ एवं बहन का नाम का जिक्र हमें कही नहीं मिला.
असीम रियाज़ ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू से की है, कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं है पर उन्होंने स्थानक तक पढ़ाई की है|
अपना मॉडलिंग सफर 2014 में शुरू किया. उन्होंने अनेक विज्ञापन कंपनियों के लिए काम किया है. असीम को मॉडल के रूप में पहली बार विज्ञापन का मौका ब्लू कम्पनी ने दिया. असीम रियाज बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था , फैन फोलोविंग बढने लगी और इनकी फैन की संख्या में सबसे ज्यादा लड़कियां है. यही वजह है कि लोकल कंपनियां भी रियाज के पास आने लगी और अपने विज्ञापन में काम करने के ऑफर देने लगी

असीम और हिमांशी के बीच अच्छी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. हालाँकि हिमांशी अभी शो में नहीं है पर हिमांशी ने असीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो बहुत ही क्लियर और ईमानदार है. रिपोर्टर के पूछने पर हिमांशी ने कहा – हो सकता है असीम के बिग बॉस 13 सीजन खत्म होने के बाद उन दोनों के बीच कुछ हो.
Asim Riaz Biography in Hindi. असीम रियाज़ का जीवन परिचय | महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name) असीम रियाज़, निक नेम – , उम्र – 28 , राशि -कर्क , पेशा – अभिनेता, जन्म स्थान – जम्मू एंव कश्मीर भारत,नागरिकता – भारतीय, गृह नगर – जम्मू एंव कश्मीर भारत, स्कूल – दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू, कॉलेज नाम – ज्ञात नहीं, शैक्षणिक योग्यता – स्नातक, वैवाहिक स्थिति – अविवाहित , गर्लफ्रेंड – ज्ञात नहीं , पदार्पण- टेलीविजन 2014 में मॉडलिंग सफर से अपने करियर की शुरुआत की | धर्म – मुस्लिम, पता – मुंबई महाराष्ट्र भारत, रुचि – बाईक चलाना, स्विमिंग करना, ट्रेवलिंग करना एवं व्यायाम करना इत्यादि,
शारीरिक जानकारी
ऊँचाई (Height) | 5’09″ फीट |
वजन (Weight) | 75 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | भूरी |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
असीम रियाज़ से जुड़े रोचक तथ्य
- भारतीय मॉडलर एवं बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट रह चुके हैं.
- आसिम रियाज को चिकन कबाब बहुत पसंद है
- फेरारी एंड बुगाटी रियाज का पसिन्दा कर है
- आसिम अमेरिका एंव ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में काम कर चुके हैं.