Harshad Chopra Biography in Hindi. हर्षद चोपड़ा का जीवन परिचय | हर्षद , रहने का तरीका, प्रेमिका, उम्र, ऊंचाई, जाति, परिवार, धर्म, पसन्द, माता- पिता परिचय, आदि जानकारी
हर्षद चोपड़ा का जन्म 17 मई 1983 को गोदिआ महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।, वह एक हिंदू फैमिली से हैं| उनके पिता का नाम प्रकाश चोपड़ा और भाई – हर्ष चोपड़ा उनकी एक बहन है जिसका नाम मोनिका चोपड़ा है।
हर्षद चोपड़ा ने स्कूली शिक्षा रवींद्रनाथ टैगोर स्कूल, गोंडिया से की है, इसके बाद पुणे, महाराष्ट्र के पीईएस के मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियर की पढ़ाई की है|

हर्षद चोपड़ा एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेता हैं, (ज़ी टीवी) पर प्रसारित धारावाहिक ‘ममता’ 2006 से अपने करियर की शुरुआत किया था .इसके बाद हर्षद ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘अम्बर धारा’, ‘तेरे लिए’, ‘धर्मपत्नी’, ‘दिल से दी दुआ … सौभाग्यवती भवः’, जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक में काम किया है| अभी हर्षद स्टार प्लस के सीरियल “ये रिस्ता क्या कहलाता है” में अभिमन्यू का किरदार निभा रहे है
Harshad Chopra Biography in Hindi. हर्षद चोपड़ा का जीवन परिचय | महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name) -हर्षद चोपड़ा निक नेम हर्षद , उम्र -37 , पेशा – अभिनेता , जन्म स्थान – गोदिआ महाराष्ट्र, नागरिकता – भारतीय, गृह नगर -गोदिआ महाराष्ट्र, ,, स्कूल – रवींद्रनाथ टैगोर स्कूल, गोंडिया , कॉलेज नाम – पीईएस के मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,, शैक्षणिक योग्यता – स्थानक , वैवाहिक स्थिति – अविवाहित, गर्लफ्रेंड – कोई नहीं , पदार्पण- टेलीविजन एक भारतीय टेलीविज़न हैं,उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में (ज़ी टीवी के टीवी धारावाहिक ‘ममता’ से की थी, । ,, धर्म – हिन्दू, पता – पुणे, महाराष्ट्र, रुचि – जिम करना, पार्टी करना, घुड़सवारी करना,
शारीरिक जानकारी
ऊँचाई (Height) | 5’11″ फीट |
वजन (Weight) | 80 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | गहरा भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |

हर्षद चोपड़ा से जुड़े रोचक तथ्य
- हर्षद मारवाड़ी परिवार से है
- हर्षद चोपड़ा गोदिआ महाराष्ट्र, का जन्म और पालन-पोषण में हुआ था.
- टीवी धारावाहिक “किस देश में है मेरा दिल” में प्रेम जुनेजा की भूमिका के लिए जाने जाते हैं।
- वहफिटनेस में बहुत ध्यान देते है
- उन्हें खाना बहुत पसंद है
- वह कभी-कभी शराब का सेवन करते है.