Jasmin Bhasin Biography in Hindi. जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय | ,रहने का तरीका, प्रेमिका, उम्र, ऊंचाई, जाति, परिवार, धर्म, पसन्द, माता- पिता परिचय, आदि जानकारी
जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 कोटा, राजस्थान, भारत में हुआ था . एक हिंदू परिवार से हैं| उनके पिता का नाम – सुरपाल भसीन माता– गुरमीत कौर भसीन है ,जैस्मीन की एक दादी भी है और उनका नाम ज्ञात नहीं है।
जैस्मिन भसीन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बिरला स्कूल पिलानी, राजस्थान कॉलेज- SNDT विमेंस यूनिवर्सिटी, मुंबई कॉलेज ड्रॉपआउट है ,
जैस्मिन भसीन ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत टीवी – तश्न-ए-इश्क (हिंदी,) है से की थी। फिल्म – वानम (तमिल, 2011), टीवी – तश्न-ए-इश्क (हिंदी,साल 2015 में जैस्मिन को ज़ी टीवी की प्रसिद्ध धारवाहिका टशन-ए-इश्क में अभिनय करने का मौका मिला था।
जैस्मिन ने कई लोकप्रिय हिंदी टीवी धारावाहिक
‘दिल से दिल तक’ (2017), ‘
दिल तो हैप्पी है जी’ (2019),
नागिन: 2019
‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ (2019), ‘
खतरा खतरा खतरा’ (2019), ‘
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ (2020),
‘बिगबॉस 14’ (2020)

Jasmin Bhasin Biography in Hindi. जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय | महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name)- जैस्मिन भसीन, निक नेम – जैस्मिन , उम्र – 31( साल (2022 तक) , पेशा – अभिनेत्रीऔर मॉडल, जन्म स्थान – कोटा, राजस्थान, , नागरिकता – भारतीय , गृह नगर – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत, स्कूल – बिरला स्कूल पिलानी, राजस्थान. कॉलेज नाम – SNDT विमेंस यूनिवर्सिटी, मुंबई ,शैक्षणिक योग्यता – कॉलेज ड्रॉपआउट , वैवाहिक स्थिति – अविवाहित , बॉयफ्रेंड- Aly Goni (अभिनेता;) पदार्पण- टेलीविजन जैस्मिन भसीन ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत टीवी: खेलती है जिंदगी आंख मिचोली (2013) से की थी धर्म – (सिख ) हिंदू पता – मुम्बई महाराष्ट्र, रुचि – नृत्य, खाना बनाना और पढ़ना
शारीरिक जानकारी
ऊँचाई (Height) | 5’04″ फीट |
वजन (Weight) | 55 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
जैस्मिन भसीन से जुड़े रोचक तथ्य
- जैस्मिन भसीन का जन्म और पालन पोषण नई दिल्ली, भारत में हुआ था.
- जैस्मीन एक एडवेंचर फ्रीक है और उसे एडवेंचर स्पोर्ट्स करना काफी पसंद है।
- बचपन में एक बार जैस्मिन का एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया था और वो दो दिन तक कोमा मे थी।
- जैस्मिन ने कुछ व्यावसायिक विज्ञापन से किया हैं।