Nishant Malkani Biography in Hindi. निशांत मलकानी का जीवन परिचय | निशांत , रहने का तरीका, प्रेमिका, उम्र, ऊंचाई, जाति, परिवार, धर्म, पसन्द, माता- पिता परिचय, आदि जानकारी
निशांत मलकानी का जन्म 1 सितंबर 1987 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. एक परिवार से हैं| उनके पिता का नाम दीपक मलकानी और उनकी माँ का नाम गीता मलकानी हैं|उनके छोटे भाई लक्षय मलकानी है |
निशांत मलकानी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से की और शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन किया ,
निशांत ने साल 2008 में मिले जब हम तुम की से अपने करियर की शुरुआत की | इस शो के बाद वह कई टेलीविज़न शो जैसे ससुराल गेंदा फूल, राम मिलाई जोड़ी और गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में काम किया. इस दौरान मलकानी एकता कपूर के OTT प्लेटफार्म की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न में भी नजर आये.

Nishant Malkani Biography in Hindi. निशांत मलकानी का जीवन परिचय | महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name) निशांत मलकानी, निक नेम – निशांत , उम्र – 38 , पेशा – अभिनेता, होस्ट और डांसर, जन्म स्थान – दुबई, संयुक्त अरब अमीरात,नागरिकता – भारतीय, गृह नगर – दिल्ली, भारत, स्कूल – लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली कॉलेज नाम – शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली, शैक्षणिक योग्यता – स्नातक, वैवाहिक स्थिति – अविवाहित , गर्लफ्रेंड – कनिका मान (अभिनेत्री, अफवाह) सारा खान (अभिनेत्री; अफवाह), पदार्पण- टेलीविजन मिले जब हम तुम (2008),फिल्म : हॉरर स्टोरी (2013) वेब सीरीज : रागिनी एमएमएस: रिटर्न (2017), | धर्म – हिन्दू, पता – मुंबई महाराष्ट्र भारत, रुचि – घूमना और गाने सुनना,
शारीरिक जानकारी
ऊँचाई (Height) | 5’11″ फीट |
वजन (Weight) | 70 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
निशांत मलकानी से जुड़े रोचक तथ्य
- उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.
- वह कई बॉलीवुड फिल्म जैसे इश्क ने क्रेजी किया, हॉरर स्टोरी, क्यूट कमीना और लव ट्रेनिंग आदि में काम कर चुके हैं.
- 2018 में उन्होंने कलर्स टीवी के शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला था.
- निशांत मलकानी का जन्म दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. कुछ वर्षों बाद वह अपने होमटाउन दिल्ली आ गए.
- 2019 में वह एक वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न में नजर आये थे.