Pravisht Mishra biography in Hindi . प्रविष्ट मिश्रा जीवन परिचय | अभिनेता प्रविष्ट मिश्रा जो भारतीय टेलीविजन में कम उम्र में हि अपनी अलग ही पहचान बनाये है उनके रहने का तरीका क्या है , उन क्या पसंद है, आयु ,उनके परिवार में कौन – कौन है , धर्म , राशि , वेतन ,जन्म – स्थान ,
जो लोग ज़ी टीवी सीरियल देखते हो तो प्रविष्ट मिश्रा को जानती हो आज हम उनके बारे में आपको को जानकारी देंगे, साल 2013 में इन्होंने महाभारत में डेब्यू किया था . इसके बाद उन्होंने “सिया के राम” में भी काम किया था फिर अभी कलर्स के फेमस शो बैरिस्टर बाबू में से इन्हें बहुत पहचान मिली
इनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में 5 सितंबर 1998 को हुआ था इनकी स्कूल की पढ़ाई Jamnabai Narsee School, Mumbai से की है प्रविष्ट मिश्रा के फैमिली में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है। उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है और उनका वजन 61 Kg है। उनकी आंखों और बालों का रंग काला है।इनके पिता का नाम देवेंद्र मिश्रा है और मां का नाम प्रतिभा मिश्रा और उनकी एक बहन भी है

प्रविष्ट मिश्रा की स्कूली में छोटी-छोटी प्रतियोगिता में भी भाग लेते रहते थे उनसे उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी ,यहीं से उनके मन में अभिनय करने की इच्छा जागृत हुई, उन्होंने अभिनय अपना करियर बनाने का सोचा और करियर बनाने के लिए वे मुंबई आ गए.
प्रविष्ट मिश्रा अपने अभिनय करियर की शुरुआत सबसे पहले कमर्शियल एड्स से की थी। उसके बाद उन्हें साल 2013 में मौका मिला अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने की और उन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में छोटे रोल से अपनी पहचान बनाई।लेकिन उन्हें जो पहचान मिलनी चाहिए थी वो पहचान मिली टीवी सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में युधिष्ठिर के बचपन का रोल , और टीवी सीरियल सिया के राम में यंग राम के रोल से।
साल 2018 में प्रविष्ट मिश्रा वेब सीरीज अपहरण में भी नजर आ चुके है।
साल 2019 में प्रविष्ट मिश्रा स्टार प्लस की सीरियल कहां हम कहां तुम में पुलकित के रोल से भी दर्शकों के चहेते बन गए थे।इस सीरियल में दीपिका कक्कड़ के छोटे भाई का रोल निभा रहे थे ,

इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के शो पर बैरिस्टर बाबू में अनिरुद्ध चौधरी का किरदार निभाया जिससे वह बहुत ही फेमस हो गए उनका यह रोलदर्शकों को बहुत ही पसंद आया था .
Pravisht Mishra biography in Hindi . प्रविष्ट मिश्रा जीवन परिचय | महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name) – Pravisht Mishra, निक नेम – Pravisht , पेशा – अभिनेता , जन्म स्थान – प्रयागराज उ. प्र. , नागरिकता – भारतीय, गृह नगर – Mumbai ,स्कूल नाम -Jamnabai Narsee School, Mumbai , शैक्षणिक योग्यता – स्थानक , पदार्पण- टेलीविजन (महाभारत 2013), , धर्म – हिंदू , पता – मुंबई महाराष्ट्र, रुचि – घूमना और फोटोशूट
प्रविष्ट मिश्रा कम उम्र में अपने उम्र से ज्यादा मेच्योरिटी रखते हैं उन्हें कविता लिखना, घूमना और फोटो शूट करना बहुत पसंद है
तो दोस्तों आपको प्रविष्ट मिश्रा की लाइफस्टाइल जानकर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ढेर सारी जानकारी देखने के लिए वेबसाइट हमेसा आते रहे हैं