Shraddha Arya Biography in Hindi. श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय | श्रद्धा आर्या , रहने का तरीका, बॉयफ्रेंड, उम्र, ऊंचाई, जाति, परिवार, धर्म, पसन्द, माता- पिता परिचय, आदि जानकारी
श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था।, वह एक हिंदू फैमिली से हैं| माता-पिता एवं परिवार के बारे में ज्ञात नहीं है
श्रद्धा ने अपनी स्कूल शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की. बाद में कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की, इन्होने डिप्लोमा किया हैं.

श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की से की थी. शो कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, मजाक मजाक में, तुम्हारी पाखी और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में काम किया हैं. फिल्मों में भी काम किया है , 2019 ने श्रद्धा ने डांस रियलिटी शो नच बलिये 9 में हिस्सा लिया हैं. जाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओँ में फिल्मे कर चुकी हैं.
Shraddha Arya Biography in Hindi. श्रद्धा आर्या का जीवन परिचय |महत्वपूर्ण जानकारी
असल नाम (Real Name) – श्रद्धा आर्या, निक नेम – श्रद्धा आर्या ,आयु – 34 वर्ष , पेशा – अभिनेत्री, मॉडल, डांसर, जन्म स्थान – नई दिल्ली, भारत, नागरिकता – भारतीय, गृह नगर – नई दिल्ली, भारत, कॉलेज नाम -मुंबई विश्वविद्यालय, शैक्षणिक योग्यता – अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स (M.A.) , पदार्पण– टेलीविजन श्रद्धा आर्या टेलिविज़न में पहला ब्रेक जी TV पर प्रसारित होने वाले रावण सीरियल से मिला. धर्म – सिख हिन्दू, पता – चंडीगढ़, रुचि – | डांसिंग, एक्टिंग और घूमना , शादी स्टेटस – वैवाहिक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स – 5.1 मिलियन फॉलोअर्स .
श्रद्धा आर्या ने राहुल शर्मा से शादी हुई है जो एक नेवी अफसर हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। श्रद्धा और राहुल की शादी दिल्ली के अंदाज होटल, एरोसिटी में हुई जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे ।

शारीरिक जानकारी
ऊँचाई (Height) | 5’6″ फीट |
वजन (Weight) | 58 किग्रा |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
श्रद्धा आर्या से जुड़े रोचक तथ्य
- आर्य का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई हैं.
- आर्य पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.
- 2006 में उन्हें फिल्मे में ब्रेकथ्रू तमिल फिल्म Kalvanin Kadhali से मिला, जिसमे उन्होंने टीना का किरदार निभाया.
- 2018 में वह पंजाबी फिल्म बंजारा में नजर आई.